बृजमनगंज (महराजगंज): थाना क्षेत्र के कलवार गढ़ के सरस्वती महाविद्यालय के सामने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को रोकने पर पुलिस को घायल करके आगे निकल गया फिर पुलिस पार्टी द्वारा उसे पकड़ लिया गया इसका नाम रूपल पुत्र रामकेवल निवासी रसूलपुर महराजगंज है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना आज देर शाम जब पुलिस द्वारा बाहन चेकिंग किया जा रहा था इस दौरान आरक्षी रामनवल यादव के सिर तथा चेहरे पर चोट लग गई, उसका स्थानीय दवाखाने में उपचार चल रहा है, वाहन चालक को पकड़कर थाने पर बैठाया गया है।

