कन्नौज में युवक-युवती के शव पेड़ से लटकते मिले, हत्या या आत्महत्या को लेकर लग रहे ये कयास

कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली के सौसरापुर गांव में बुधवार को एक युवक-युवती का शव पेड़ से लटका मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 March 2023, 3:59 PM IST

कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली के सौसरापुर गांव में बुधवार को एक युवक-युवती का शव पेड़ से लटका मिला। 

घटना की सूचना के बाद क्षेत्राधिकारी नगर प्रियंका बाजपेई समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। युवक के शव से करीब 100 कदम की दूरी पर उसके जूते पड़े मिले तथा जमीन पर घसीटे जाने के निशान भी दिखाई दिए।

ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि हत्या के बाद दोनों के शव पेड़ से फंदे से लटका दिए गए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। युवक और युवती दोनो एक ही समुदाय से हैं। उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।

Published : 
  • 15 March 2023, 3:59 PM IST

No related posts found.