जयपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार को बदमाश खुद को पुलिसकर्मी बताकर एक हवाला कारोबारी के कर्मचारी से 20 लाख रुपये नकदी से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त नरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में गुजरात निवासी विपुल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
तहरीर के अनुसार, दो अज्ञात बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और नीड़ित के पास बैग में रखी नकदी के बारे में जानकारी मांगी। पीड़ित कर्मचारी ने जब कहा कि बैग में रखा धन सेठ (हवाला कारोबारी) का है, तो फर्जी पुलिसकर्मियों ने उससे मालिक को बुलाने को कहा।
तहरीर के अनुसार, पीड़ित बैग को वाहन पर रखकर सेठ (हवाला कारोबारी) को बुलाने के लिये कुछ ही कदम चला था कि दोनों बदमाश नगदी से भरा बैग लेकर फरार हो गये।
एसीपी ने बताया कि पुलिस ने चार बदमाशों की पहचान की है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दो बाइक सवार बदमाश बैग लेकर फरार हुए और उनके साथ दो अन्य बदमाश भी इस मामले में शामिल थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।

