Site icon Hindi Dynamite News

फिरोजाबाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, देखिये क्या-क्या कहा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को लोक जागरण अभियान के तहत फिरोजाबाद में आयोजित प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फिरोजाबाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, देखिये क्या-क्या कहा

फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी इन दिनों उत्तर प्रदेश में लोक जागरण अभियान के तहत कार्यकर्ताओं के लिये प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है। फतेहपुर के बाद रविवार को फिरोजाबाद में सपा का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं में खूब जोश भरा।

प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख ने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में जाने और पार्टी की मजबूती के लिये कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कई शिविर किये है। हर जगह कार्यकर्ताओं में उत्साह और जबरदस्त जोश देखने को मिला है।  

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मुझे उम्मीद है कि जो वक्ताओं यहां अपनी बात रखी है। आप उसे पूरी ईमानदारी से अपने दिल और दिमाग में रखेंगे और पार्टी कैसे मजबूत होगी, उनकी राय को लेकर उसे जमीन तक पहुंचाने का काम करेंगे। 

सपा प्रमुख ने कहा कि फिरोजाबाद में कई कार्यकर्ताओं ने साइकिल चलाई। खूब संघर्ष किया और चुनाव भी जिताया। उन्होंने कहा कि अगले चुनावों में सपा की जीत सुनिश्चित है। 

अखिलेश ने फिरोजाबाद में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भीड़ को लेकर कहा कि ‘मैं जब स्क्रीन पर तस्वीर देख रहा था आपकी अभी जो आपकी लाल लाल टोपी मुझे नजर आ रही थी अनार के दानों के जैसी’। 

Exit mobile version