इटावा में बदमाशों ने घर में घुसकर महिला की हत्या कर लूटपाट की

इटावा जिले में जसवंतनगर थाना इलाके के एक गांव में बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला की हत्या कर दी और नकदी और जेवर लूटकर फरार हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2023, 2:57 PM IST

इटावा (उप्र): इटावा जिले में जसवंतनगर थाना इलाके के एक गांव में बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला की हत्या कर दी और नकदी और जेवर लूटकर फरार हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार ने पत्रकारों को बताया कि जसवंतनगर थानाक्षेत्र के पाठकपुरा गांव में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात में दो-तीन अज्ञात बदमाशों ने बेगम श्री (50) की सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी और घर में रखे जेवर, नकदी और कीमती सामान लूटपाट कर फरार हो गये।

उन्होंने कहा कि महिला का बेटा शिवरात्रि पर्व के लिए गंगाजल लेने कांवड़ लेकर गया हुआ था।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

 

Published : 
  • 19 February 2023, 2:57 PM IST

No related posts found.