Site icon Hindi Dynamite News

देहरादून में युवक ने मां की सब्बल से पीट-पीट कर हत्या कर दी

उत्तराखंड में देहरादून शहर के डालनवाला क्षेत्र में एक युवक ने अपनी मां की कथित तौर पर लोहे के सब्बल से पीट-पीट कर हत्या कर दी । दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देहरादून में युवक ने मां की सब्बल से पीट-पीट कर हत्या कर दी

देहरादून: उत्तराखंड में देहरादून शहर के डालनवाला क्षेत्र में एक युवक ने अपनी मां की कथित तौर पर लोहे के सब्बल से पीट-पीट कर हत्या कर दी । पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने यहां बताया कि बबीता रानी (57) की हत्या की जानकारी शनिवार को तब हुई जब उत्तर प्रदेश पुलिस में उपाधीक्षक के पद पर मुरादाबाद में नियुक्त उनके पति मलखान सिंह अपनी पत्नी द्वारा फोन न उठाए जाने पर किसी अनहोनी की आशंका के चलते घर पहुंचे ।

घर पहुंचने पर पत्नी का क्षत-विक्षत शव देखने के बाद मलखान सिंह ने पुलिस को घटना की सूचना दी ।

यहां बलबीर रोड स्थित जज कॉलोनी में हुई सनसनीखेज घटना की सूचना मिलने पर मौके पर मुआयना करने के बाद देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि कथित तौर पर मां की हत्या करने वाला तीस वर्षीय आदित्य मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि मां की हत्या करने के बाद आदित्य ने अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या का भी प्रयास किया । उनके अनुसार उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे उपचार के बाद छुटटी दे दी ।

सिंह ने बताया कि मलखान सिंह की तहरीर पर आदित्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफतार कर लिया गया है तथा हत्या में प्रयुक्त लोहे का सब्बल भी कब्जे में ले लिया गया है ।

मलखान सिंह ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बारहवीं पास करने के बाद आदित्य ने मुरादाबाद में एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश लिया था लेकिन उसने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी ।

उन्होंने बताया कि घर में केवल आदित्य और उनकी पत्नी ही रहते थे ।

Exit mobile version