Site icon Hindi Dynamite News

बिहार के हाजीपुर में किशोरी ने प्रेमी की मदद से छोटी बहन की हत्या की, पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाला के बाद फैसला,जानिये पूरा मामला

बिहार के वैशाली जिला के जंदाहा थाना अंतर्गत हरप्रसाद गांव में एक 13 वर्षीय किशोरी ने अपने प्रेमी और अपनी चाची के साथ मिलकर अपनी नौ वर्षीय छोटी बहन की कथित तौर पर हत्या कर दी और पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे को तेजाब से जला दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बिहार के हाजीपुर में किशोरी ने प्रेमी की मदद से छोटी बहन की हत्या की, पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाला के बाद फैसला,जानिये पूरा मामला

हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिला के जंदाहा थाना अंतर्गत हरप्रसाद गांव में एक 13 वर्षीय किशोरी ने अपने प्रेमी और अपनी चाची के साथ मिलकर अपनी नौ वर्षीय छोटी बहन की कथित तौर पर हत्या कर दी और पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे को तेजाब से जला दिया। 

पुलिस ने घटना में शामिल नाबालिग समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 13 वर्षीय किशोरी को जहां जिले के बालिका सुधार गृह भेज दिया गया है, वहीं उसके 18 वर्षीय प्रेमी और उसकी 32 वर्षीय चाची को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वैशाली के पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह घटना 15 मई की है जब 13 वर्षीय लड़की ने अपने प्रेमी और अपनी चाची की मदद से नौ साल की छोटी बहन की हत्या कर दी।

रंजन कुमार ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान बड़ी बहन और उसके प्रेमी ने जुर्म कबूल किया है। दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नौ साल की लड़की को इसलिए मार डाला क्योंकि उसने उन्हें अनुचित स्थिति में देखा लिया था। दोनों को डर था कि छोटी लड़की उनके प्रेम संबंध का राज माता-पिता के सामने खोल सकती है। वारदात के दिन लड़कियों के माता-पिता एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक रिश्तेदार के गांव गए थे।’’

पुलिस अधीक्षक ने कहा, “नौ साल की बच्ची की कुंद वस्तु से हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसके शव को घर के अंदर एक बक्से में छिपा दिया, लेकिन तीन दिन बाद जब शरीर से दुर्गंध आने लगी, तो उन्होंने उसे पास के खेत में फेंक दिया। पहचान छिपाने के लिए उन्होंने मृतका के चेहरे को तेजाब से जला दिया और उंगलियां काट दीं। जब उनके माता-पिता घर लौटे, तो उन्होंने अपनी छोटी बेटी को गायब पाया।’’

उन्होंने कहा कि छोटी बेटी के लापता होने के बारे में माता-पिता ने जंदाहा थाना को सूचित किया और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

इसके बाद पुलिस ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया जिसने 19 मई को शिकायतकर्ता के घर के पीछे एक खेत से नौ वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया।

Exit mobile version