Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः फरेंदा का बारात घर बना व्यापारियों का गोदाम, रैन बसेरा चल रहा मंदिर में, पढ़िये पूरी पड़ताल

महराजगंज जनपद में फरेंदा मिल के पास 2,60 करोड़ में बना बारात घर अब व्यापारियों का गोदाम बन गया है। जिम्मेदारों की लापरवाही से रैन बसेरा मंदिर में चल रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः फरेंदा का बारात घर बना व्यापारियों का गोदाम, रैन बसेरा चल रहा मंदिर में, पढ़िये पूरी पड़ताल

महराजगंजः नगर पंचायत आनंद नगर वार्ड नम्बर आठ में स्थित दुर्गा मंदिर के पोखरे के निकट मिल के समीप 2,60 करोड़ की लागत से बना बारात घर आम लोगों के लिए बेमतलब साबित हो रहा है। यह बारात घर व्यापारियों का गोदाम बन गया है। वही रैन बसेरा मंदिरों में चल रहा है। लेकिन जिम्मेदारों की नजर इस ओर नहीं पड़ रही है। 

2,60 करोड़ की बारात घर बना गोदाम 
फरेंदा संवाददाता के डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक नगर पंचायत आनंद नगर के वार्ड नंबर 8 दुर्गा मंदिर पोखरे के बगल में मिल की तरफ जाने वाले रास्ते पर नगर पंचायत आनंदनगर द्वारा करीब 2,60 करोड़ रूपये की लागत से बारात घर बना है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बारात घर पर किसी व्यापारी ने कब्जा कर गोदाम बना लिया है। जिस उद्देश्य से यह बारात घर बनाया गया था, लोगों को उसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है। 

मंदिर बना रैन बसेरा 
अंबेडकर तिराहे पर स्थित शंकर भगवान के मंदिर को रैन बसेरा बनाया गया है। उसे प्लास्टिक की पन्नी से मंदिर परिसर को घेर दिया गया है। वहां पर न कोई शौचालय व यूरिनल है और न ही  पीने का पानी जैसा कोई भी मूलभूत सुविधा की व्यवस्था की गई है। मंदिर पर पूजा करने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है 

क्या बोले जिम्मेदार 
अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि उक्त बारात घर में किसी व्यापारी के माल रखकर गोदाम बनाए जाने का मामला संज्ञान में नहीं है। जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version