Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Delhi: मामूली बात के झगड़े में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसके तीन रिश्तेदार घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Delhi: मामूली बात के झगड़े में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

नई दिल्ली: मध्य दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसके तीन रिश्तेदार घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि घटना शनिवार शाम हुई थी।

पुलिस शिकायत के अनुसार काम से लौटते समय करण (22) का प्रेम नगर में अपने घर के निकट कुछ लोगों से मामूली बात पर झगड़ा हो गया।

शिकायत के अनुसार इसके बाद उस पर डंडों से हमला कर दिया गया और जब उसके परिवार वालों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उनकी भी पिटाई की गई।

परिवार के एक सदस्य ने कहा कि हाथापाई के दौरान हमलावरों ने करण पर चाकू से 10 बार वार किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान करण की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि उसने घटना के संबंध में पांच आरोपियों सोनू (30), शिवम (22), दीपक (22), जसविंदर (20) और पिंटू (18) को गिरफ्तार किया है जबकि 17 वर्षीय एक किशोर को पकड़ा गया है।

पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version