Site icon Hindi Dynamite News

राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाने का दोषी पाये जाने पर इमरान को हो सकती है उम्रकैद: कानून मंत्री

पाकिस्तान के कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को राजनयिक सूचना को उजागर करके राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने का दोषी पाया गया तो उन्हें आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाने का दोषी पाये जाने पर इमरान को हो सकती है उम्रकैद: कानून मंत्री

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को राजनयिक सूचना को उजागर करके राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने का दोषी पाया गया तो उन्हें आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।

खान ने पिछले साल मार्च में वाशिंगटन में पाकिस्तान दूतावास द्वारा भेजी गयी एक सूचना का इस्तेमाल उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए एक महीने बाद अमेरिका पर आरोप लगाने के वास्ते किया था।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कानून मंत्री तरार ने कहा कि आधिकारिक रहस्य लीक करने के लिए न्यूनतम सजा दो साल है।

 

Exit mobile version