Site icon Hindi Dynamite News

आईएमएफ ने किया खुलासा, श्रीलंका की अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत, जानिये पूरा अपडेट

श्रीलंका की दिवालिया हो चुकी अर्थव्यवस्था में ''सुधार के शुरुआती संकेत'' दिखाई दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के उप प्रबंध निदेशक केंजी ओकामुरा ने बृहस्पतिवार को देश की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के अंत में यह बात कही।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आईएमएफ ने किया खुलासा, श्रीलंका की अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत, जानिये पूरा अपडेट

कोलंबो: श्रीलंका की दिवालिया हो चुकी अर्थव्यवस्था में ''सुधार के शुरुआती संकेत'' दिखाई दिए हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के उप प्रबंध निदेशक केंजी ओकामुरा ने बृहस्पतिवार को देश की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के अंत में यह बात कही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने साथ ही श्रीलंका के अधिकारियों और आम लोगों से कहा कि सुधार की इस रफ्तार को बनाए रखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, ''महत्वपूर्ण नीतिगत कार्रवाइयों के कारण श्रीलंका की अर्थव्यवस्था में सुधार के शुरुआती संकेत दिख रहे हैं। लेकिन, आर्थिक सुधार चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। अधिकारियों और श्रीलंकाई लोगों, दोनों को मजबूती के साथ सुधार की गति को बरकरार रखने की जरूरत है।''

उन्होंने कहा कि ऋणदाताओं के साथ लगातार खुला संवाद ऋण स्थिरता को बहाल करने के लिए पुनर्गठन समझौतों तक पहुंचने में मदद करेगा।

Exit mobile version