Site icon Hindi Dynamite News

पुलिस छापेमारी में अवैध रूप से रखे गए लाखों रुपये के खांसी के सीरप जब्त, जानिये पूरा अपडेट

पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित एक घर में अवैध तरीके से रखे गए 2.69 लाख रुपये कीमत के खांसी के सीरप जब्त किए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पुलिस छापेमारी में अवैध रूप से रखे गए लाखों रुपये के खांसी के सीरप जब्त, जानिये पूरा अपडेट

ठाणे: पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित एक घर में अवैध तरीके से रखे गए 2.69 लाख रुपये कीमत के खांसी के सीरप जब्त किए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय शिंदे ने कहा कि शिकायतों और गुप्त सूचना के आधार पर एएनसी ने 10 अगस्त को शिल फाटा इलाके में एक फ्लैट पर छापा मारा और खांसी के दो तरह के सीरप की 1611 बोतलों को जब्त किया।

अधिकारी ने बताया कि फ्लैट में रहने वाले शख्स की पहचान एस. इस्माइल शेख (25) के तौर पर हुई है और उसके पास यह दवाई रखने और बेचने का लाइसेंस नहीं है।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ मादक पदार्थ संबंधी एनडीपीएस कानून और सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Exit mobile version