Site icon Hindi Dynamite News

भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच अवैध मजार की गई ध्वस्त, जानिये पूरा मामला

मुंबई में माहिम के तट पर अनधिकृत रूप से बनाए जा रहे मजार जैसे ढांचे को प्रशासन ने बृहस्पतिवार को गिरा दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच अवैध मजार की गई ध्वस्त, जानिये पूरा मामला

मुंबई: मुंबई में माहिम के तट पर अनधिकृत रूप से बनाए जा रहे मजार जैसे ढांचे को प्रशासन ने बृहस्पतिवार को गिरा दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुंबई शहर के रेजिडेंट कलेक्टर सदानंद जाधव ने  बताया कि ‘मजार’ और उसके आसपास का ढांचा राजस्व विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था।

उन्होंने बताया कि बृहन्मुंबई नगर निगम और मुंबई पुलिस के कर्मियों की मदद से ढांचे को गिराने के लिए छह सदस्यीय टीम का गठन किया गया था।

जाधव ने बताया, 'बीएमसी ने अवैध ढांचे को गिराने के लिए मशीनरी मुहैया कराई और मुंबई पुलिस ने सुरक्षा दी।'

अन्य अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर द्वारा गठित टीम ने सुबह घटनास्थल का दौरा किया था, जिसके बाद ढांचा गिराने की प्रक्रिया शुरू हुई।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार शाम शिवाजी पार्क में अपने 'पड़वा मेलावा' भाषण में ढांचे के बारे में आगाह किया था।

Exit mobile version