महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर टूरिस्ट बसों से अवैध वसूली, चालान के नाम पर श्रीलंकाई यात्रियों से उगाही, जानिये पूरा मामला

महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा पर एआरटीओ के चालान के नाम पर टूरिस्ट बसों से जबर्दस्त अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ड्राइवर ने डाइनामाइट न्यूज़ को सुनाई अपनी पीड़ा

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 March 2023, 6:51 PM IST

नौतनवा (महराजगंज): भारत नेपाल सीमा पर टूरिस्ट बसों को एआरटीओ जांच के नाम पर रोककर अवैध वसूली चरम सीमा पर है। ऐसा ही एक और बड़ा मामला शुक्रवार को सामने आया।

श्रीलंकाई यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस और एक अन्य टूरिस्ट बस के ड्राइवर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा के टोल प्लाजा के आगे स्कार्पियो गाड़ी सवार लोगों ने उनकी बस को जबरन रुकवाया और एआरटीओ जांच, सीट बेल्ट और हार्न के नाम पर चालान के बहाने वसूली की। बस रोकने वालों ने बोला कि पैसा दे दो, नहीं तो चालान किया जायेगा।

ड्राइवर सोनू ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि स्कॉर्पियो सवार लोगों ने जबरन उससे 2 हजार रुपये और दूसरी बस से 4000 रुपये उन लोगों ने ले लिया। ड्राइवर ने बताया उसके बस मे 39 श्रीलंकाई यात्री थे, जो लुम्बनी से वापस दिल्ली लेकर जा रहे थे।

Published : 
  • 24 March 2023, 6:51 PM IST

No related posts found.