Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में प्रशासन की नाक के नीचे अवैध खनन जारी, पुलिस बनी अंजान

पनियरा थाना क्षेत्र में खनन माफियाओं का दबदबा बरक़रार है। माफियाओं ने कानून व्यवस्था को ताक पर रख दिया है। माफियाओं की हरकत की वजह से लोग काफी परेशान हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोहिन नदी पर खनन माफियाओं का दबदबा साफ़ देखने को मिल रहा है। इन माफियाओं ने कानून व्यवस्था को ताक पर रख दिया है। ये लोग नदी के किनारे बसे गाँव अकटहवा ,डोमार ,औरहिया, रानीपुर ,भौराबरी ,ज़र्दी ,बघौना और तेंदुयहिया खुले आम अवैध खनन कर रहे रहें है। माफियाओं की हरकत की वजह से गाँव के लोग भी काफी परेशान हैं।  

गाँव के लोगों ने बात करते हुए बताया कि ये लोग टैक्टर-ट्राली में बालू को लाद कर ले जाते है और क्षेत्र के बाहर मोटी रकम पर बेच देते है। वहीं जब इस बारे में पनियरा थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने इस तरह की किसी भी जानकारी होने से इंकार दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें क्षेत्र में अवैध खनन की जानकरी नहीं है,अगर हमारे पास इस तरह की भी खबर आती है तो हम इस जरूर कार्यवाही करेंगे।   

Exit mobile version