कुशीनगर: कप्तानगंज तहसील में आने वाले एनएस हास्पिटल मे अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर को प्रशासन ने सील कर दिया है। इलाके के कई और मेडिकल स्टोर पर भी प्रशासन ने छापेमारी की। इस छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने साहनी मेडिकल स्टोर पर भी अवैध रूप से चल रही गतिविधियों मे शामिल होने पर बड़ी कार्यवाही की है।
इस मौके पर इलाके के एसडीएम त्रिभुवन कुमार, रामकोला के थानाध्यक्ष अनिल कुमार और ड्रग मंडल के अधिकारी भी मौजूद रहे।

