Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: खुलेआम धड़ल्ले से बेचा रहा अवैध गांजा, बिक्री पर अंकुश लगाने पर पुलिस प्रशासन नाकाम, वीडियो वायरल

फरेंदा कोतवाली क्षेत्र में गांजे का कारोबार पूरे धड़ल्ले से किया जा रहा है। शहर सहित गांव की गलियों में जगह-जगह खुलेआम गांजे की बिक्री की जा रही है। पढिए डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: खुलेआम धड़ल्ले से बेचा रहा अवैध गांजा, बिक्री पर अंकुश लगाने पर पुलिस प्रशासन नाकाम, वीडियो वायरल

महराजगंज: फरेंदा कोतवाली क्षेत्र में गांजे का कारोबार पूरे धड़ल्ले से किया जा रहा है। शहर सहित गांव की गलियों में जगह-जगह खुलेआम गांजे की बिक्री की जा रही है। क्षेत्र में गांजे की खुलेआम बिक्री हो रही हैं लेकिन प्रशासन पूरी तरह से बेखबर है। 

यह भी पढ़ें:  DN Exclusive: फर्जी रुआब झाड़ना पड़ा शिवम त्रिपाठी को महंगा, सोनौली कोतवाल ने लगायी अक्ल ठिकाने

नगर में चल रहे इस अवैध कारोबार की हकीकत जानने के लिए जब डाइनामाइट न्यूज़ की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला की शहर में गांजा बिक्री का ये कारोबार काफी जोरो पर हैं।

नहीं हुई कभी कार्रवाई 

पिछले कुछ महीनों से एक भी नशे के कारोबारियों पर प्रशासनिक चाबुक नही चला हैं। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में कई वर्षों से गांजे का अवैध कारोबार खुलेआम चल हो रहा हैं। गांव की गलियों-गलियों तक फैला यह व्यापार तेजी से युवाओं के बीच नशा बांट रहा हैं। इस अवैध व्यापार को रोकने के लिए नारकोटिक्स एक्ट बनाया तो गया है लेकिन पुलिस व आबकारी विभाग इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। पुलिस प्रसाशन गांजे की बिक्री पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही हैं।

यह भी पढ़ें:  Bureaucracy: 4 IAS और 6 PCS अफसरों के यूपी में तबादले

बिगड़ रहा है नगर का माहौल 

नशे के आदि लोग गांजा लेने के लिए कही भी और कभी भी चिलम सुलगाने लगते है, फिर चाहे वो जगह सार्वजनिक स्थान क्यों ना हो। इसका नगर के युवाओं और बच्चों पर काफी बुरा असर हो रहा है।  

इन ठिकानों पर हो रही खुलेआम गांजा बिक्री 

क्षेत्र में कई जगह ऐसी हैं कि जहां अवैध रूप से गांजा बेचा जा रहा है। इन जगहों में शनिचरहिया बाजार, स्टेशन रोड़, धानी ढाला जैसे स्थान शामिल हैं, जहां खुलेआम गांजे की बिक्री हो रही है। लेकिन लगता हैं कि आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी कोई नहीं है। वहीं लोगों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग की मिली भगत से फरेंदा क्षेत्र में गांजे की अवैध बिक्री जोरों पर चल रही है।

Exit mobile version