Ileana Dcruz: अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज बनीं मां, बेटे को दिया ये नाम, पढ़ें पूरा अपडेट

अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने एक बेटे को जन्म दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 August 2023, 2:20 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने एक बेटे को जन्म दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर अपने प्रशंसकों को बताया कि वह एक अगस्त को मां बन गईं हैं और उन्होंने अपने बेटे का नाम कोआ फीनिक्स डोलान रखा है।

‘बर्फी’, ‘रुस्तम’ और ‘मैं तेरा हीरो’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकीं इलियाना (36) ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की तस्वीर भी साझा की।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि अपने प्यारे से बेटे का इस दुनिया में स्वागत करके हमें कितनी खुशी हो रही है।’’

अभिनेत्री ने अपने गर्भवती होने की जानकारी इस साल अप्रैल में दी थी और उन्होंने हाल में अपने प्रेमी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं।

हुमा कुरैशी, अथिया शेट्टी, नरगिस फाखरी और सोफी चौधरी समेत कई फिल्म कलाकारों ने इलियाना को मां बनने पर बधाई दी।

Published : 
  • 6 August 2023, 2:20 PM IST

No related posts found.