Site icon Hindi Dynamite News

Kanpur Shootout: IG के नेतृत्व में मोस्ट वांटेड विकास दुबे के घर बने बंकर और हथियारों को ढूंढने फिर पहुंची पुलिस

कानपुर के विकरु गांव में पुलिस रविवार को फिर मोस्ट वांटेड अपराधी विकास दुबे के ढहाये घर में बंकर और छुपाये गये हथियारों की तलाश में पहुंची। पढिये, पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kanpur Shootout: IG के नेतृत्व में मोस्ट वांटेड विकास दुबे के घर बने बंकर और हथियारों को ढूंढने फिर पहुंची पुलिस

कानपुर: आईजी मोहित अग्रवाल  के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार को फिर कुख्यात अपराधी विकास दुबे के उस घर में जा पहुंची, जिसे पुलिस ने कल जमींदोज कर दिया था। आईजी के साथ एसपी कानपुर देहात अनुराग वत्स और भारी पुलिस अमला भी मौजूद रहा।

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर के कुछ हिस्सों को दोबारा खंगाला और घर का बारिकी से निरीक्षण किया। पुलिस को इस बात का शक है कि कुख्यात अपराधी ने पुलिस से लूटे गये हथियारों को इसी घर में छुपाया है। साथ ही घर में बंकर बना होना किसी बड़ी बात की तरफ इशारा करता है।

इस मौके पर आईजी मोहित अग्रवाल ने  कहा कि पुलिस को मोस्ट वांटेड अपराधी के घर के नीचे लूटे गये हथियार और बंकर होने की सूचना मिली थी। निरीक्षण की पूरी डिटेल तैयार की जा रही है। हालांकि पुलिस ने अभी निरीक्षण के डिटेल को साझा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है इस दौरान पुलिस को कुछ अहम चीजें भी ली है।   
 

Exit mobile version