Site icon Hindi Dynamite News

अगर आप भी फोटो खींचने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके कमाई का जरिया बन सकती है..

आज कल सेल्फी का जमाना है लोग कहीं भी जाते उठते बैठते अपनी तस्वीर लेते रहते है। लेकिन एक कपल ऐसा भी है जो एक-एक फोटो से कपल लाखों कमा रहे है। वह भी घर बैठे। आखिर क्या है पूरा मामला यह दिलचस्प ख़बर पढ़िए..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अगर आप भी फोटो खींचने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके कमाई का जरिया बन सकती है..

नई दिल्ली: सोशल मीडिया कई लोगों के लिए कमाई का अच्‍छा जरिया है। आप भी चाहें तो इससे मोटी कमाई कर सकते हैं। जिन्‍हें टेक्‍नोलॉजी और सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म की अच्‍छी जानकारी है। वैसे कुछ लोग तो फुलटाइम इसी काम से अच्‍छे पैसे कमा रहे हैं। ये लोग अपने टैलेंट के बल पर बिना 9 से 5 की नौकरी किए ही लाखों की कमाई कर रहे है। ऐसा ही एक कपल है जो बिना किसी नौकरी के लाखों की कमाई कर रहा है। अपनी तस्वीरों के बल पर ये कपल एक-एक फोटो से 5 लाख रुपये तक की कमाई कर रहा है। कई बार तो ये कमाई 5 लाख से ज्यादा तक की हो जाती है। ऐसा में जानना बेहद दिलचस्प होगा कि आखिर कैसे फोटो से ये कपल लाखों कमा रहा है।

आपको बता दें कि 26 साल के जैक मोरिस और उनकी गर्लफ्रेंड लॉरने बुलेन इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों की मदद से लाखों की कमाई कर रहे है। ये कपल दुनियाभर में घूमता है और ब्रांड और लोकेशन को प्रमोट कर लाखों की कमाई करता है।

ये लोग जिस लोकेशन पर घूमते है, वहां की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालते है और लोग उनकी रोमांटिक फोटो देख उसपर फिदा हो जाते है। बदले में उन्हें उस ब्रांड या लोकेशन के मालिक ने मोटी रकम मिलती है।

एक मैगजीन से बात करते हुए मोरिस ने बताया था कि उन्हें एक फोन कंपनी से 3 दिनों के भीतर 5 फोटो अपलोड करने के लिए 22 लाख रुपए मिले थे। उन्होंने बताया कि वो अपनी तस्वीरों के लिए खास तैयारियां करते हैं।
आपको बता दें कि इस कपल के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की तादात 30 लाख से ज्यादा है। इसके साथ उनका ट्रावल ब्लॉग है। डू यू ट्रावल नाम से ये कपल एक ट्रैवल ब्लॉग भी चलाता है। जिसपर ये कपल अपनी तस्वीरें अपलोड करता है। उस ब्रांड और लोकेशन को प्रमोट करता है और लोगों को उस जगह पर घूमने के लिए प्रेरित करता है।

मैनचेस्टर के रहने वाले नोरिस अपने 9 से 5 की नौकरी से बोर हो चुके थे। एक दिन अचानक ही उन्होंने अपना बैग उठाया और बैंकॉक की फ्लाइट पकड़ दी। वहां की तस्वीरें जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपलोड की तो लोगों ने उसे खूब पसंद किया, जिसके बाद उन्होंने इससे कमाई का सोचा और ये अनोखा तरीका निकाला। बिना काम किए ये कपल कमाल की जिंदगी जीते है।

 

Exit mobile version