नई दिल्लीः मौनी अमावस्या पर मौन रहकर स्नान और दान करने का विशेष महत्व है। इस दिन पूरी तरह से मौन रहें तो अच्छी सेहत और ज्ञान मिलता है। स्नान से मानसिक समस्या, डर या वहम से निजात मिलती है। इस दिन कुछ खास उपाय अपनाने से कई तरह की परेशानियां दूर होती हैं। जानें क्या है वो उपाय।
1. मौनी अमावस्या के दिन चींटियों को शक्कर मिला हुआ आटा खिलाने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
2. अगर लंबे समय से आपकी जिंदगी में कोई परेशानी चल रही है और आप उससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो स्नान के बाद आटे की गोलियां बनाकर किसी नदी या तालाब में उन गोलियों को मछलियों के लिए डाल दें। इससे आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
3. अगर अच्छी कमाई के स्रोत के बाद भी आपके घर में पैसे नहीं टिक रहे हैं, तो ये उपाय आपकी मदद कर सकता है। मौनी अमावस्या के दिन चावल की खीर बनाकर उसे भगवान शिव और माता लक्ष्मी जी को अर्पित करें।