मुंबई: भारतीय बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा प्रवर्तित आईडीबीआई बैंक ने शुक्रवार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त मंत्रालय के प्रतिनिधि मनोज सहाय और सुशील कुमार सिंह को निदेशक मंडल में शामिल करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।
बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि ये नियुक्तियां 28 अप्रैल से प्रभावी हो गयी हैं और अगले आदेश तक जारी रहेंगी। (यूनीवार्ता)

