Site icon Hindi Dynamite News

ICC World Cup: अब तक विश्व कप में उमड़े दस लाख लोग,बन सकता है नया रिकॉर्ड

इस विश्व कप को अब तक दस लाख से अधिक लोग स्टेडियम में देख चुके हैं और यह आईसीसी के इतिहास में स्टेडियम में सबसे ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी वाला टूर्नामेंट बनने की राह पर है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ICC World Cup: अब तक विश्व कप में उमड़े दस लाख लोग,बन सकता है नया रिकॉर्ड

अहमदाबाद: इस विश्व कप को अब तक दस लाख से अधिक लोग स्टेडियम में देख चुके हैं और यह आईसीसी के इतिहास में स्टेडियम में सबसे ज्यादा दर्शकों की मौजूदगी वाला टूर्नामेंट बनने की राह पर है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अभी टूर्नामेंट में छह मैच बाकी हैं और शुक्रवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के मैच में दस लाख दर्शकों का आंकड़ा छू लिया गया है ।

टूर्नामेंट ने डिजिटल और अलग अलग प्लेटफॉर्म पर देखे जाने के कई रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिये हैं ।

आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा ,‘‘ दस लाख से अधिक दर्शक संख्या और रिकॉर्डतोड़ दर्शकों के चलते आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप 2023 ने वनडे प्रारूप में दर्शकों की रूचि और विश्व कप की लोकप्रियता की बानगी पेश की है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ नॉकआउट चरण में और रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है ।’’

Exit mobile version