आईसीसी ने टी-20 रैंकिंग की घोषणा, ये भारतीय पहुंचा अपने करियर सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर

रोमांचक मुकाबले में निदहास ट्रॉफी जीतने के बाद आईसीसी ने टी-20 रैंकिंग की घोषणा कर दी है। जाने कौन सी टीम और खिलाड़ी किस स्थान पर पहुंची। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2018, 7:34 PM IST

नई दिल्ली: निदहास ट्रॉफी में भारत के स्टार स्पिनर चहल का प्रदर्शन बेहद रहा था। उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट 8 विकेट हासिल किये है। उनके इस प्रदर्शन का फायदा उन्हें आईसीसी टी-20 रैंकिंग भी हुआ है। चहल पहली बार 12 पायदान के फायदे से पहली बार दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं चहल ने इस दौरान रैंकिंग अब तक के करियर में सर्वश्रेष्ठ 706 रेटिंग अंक भी हासिल किये।

उनके अलावा इस सीरीज में 8 विकेट हासिल करने वाले युवा स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को भी रैंकिंग में फायदा हुआ। वो 151 पायदान की उछाल से 31वें नंबर पर पहुँच गए है। सुंदर के इस समय 496 अंक हो गए है। उनके अलावा जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर की भी रैंकिंग में सुधार हुआ है।  

Published : 
  • 20 March 2018, 7:34 PM IST

No related posts found.