Site icon Hindi Dynamite News

IAS Transfer: विधानसभा चुनाव से पहले इस राज्य में 18 आईएएस अफसरों के तबादले, जानिये पूरा अपडेट

मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग के आयुक्तों और छिंदवाड़ा, गुना और पन्ना के जिलाधिकारियों सहित राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 18 वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IAS Transfer: विधानसभा चुनाव से पहले इस राज्य में 18 आईएएस अफसरों के तबादले, जानिये पूरा अपडेट

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग के आयुक्तों और छिंदवाड़ा, गुना और पन्ना के जिलाधिकारियों सहित राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 18 वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।उन्होंने कहा कि स्थानांतरण के आदेश रविवार देर रात जारी किए गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह बड़ा फेरबदल इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले किया गया है।अधिकारी ने बताया कि भोपाल संभाग के आयुक्त मालसिंह भयडिया को डॉ. पवन कुमार शर्मा के स्थान पर इंदौर संभाग का आयुक्त बनाया गया है।

शर्मा अब भयडिया की जगह भोपाल संभाग के नये आयुक्त होंगे। इसके अलावा, शर्मा को नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। अधिकारी ने बताया कि डॉ. संजय गोयल को संदीप यादव के स्थान पर उज्जैन संभाग का आयुक्त बनाया गया है, जबकि यादव को गोयल के स्थान पर भोपाल में प्रमुख राजस्व आयुक्त के रूप में पदस्थ किया गया है।

नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त श्रीमन शुक्ला को कृषि विपणन बोर्ड का प्रबंध संचालक बनाया गया है। भोपाल में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव श्रीकांत बनोठ को इंदौर में राज्य श्रम आयुक्त के रूप में भेजा गया है।

उमरिया के जिलाधिकारी कृष्ण देव त्रिपाठी को मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल का सचिव बनाया गया है। गुना जिलाधिकारी फ्रैंक नोबल ए को अब भोपाल नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है, जबकि मध्य प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक तरुण राठी गुना के जिलाधिकारी के रूप में नोबल की जगह लेंगे।

भोपाल नगर निगम के आयुक्त वी एस चौधरी कोलसानी का तबादला कर उन्हें अब मध्य प्रदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग का उप सचिव बनाया गया है। मनोज पुष्प छिंदवाड़ा के नए जिलाधिकारी होंगे, जबकि हरजिंदर सिंह को संजय कुमार मिश्रा के स्थान पर पन्ना का जिलाधिकारी बनाया गया है। मिश्रा को मंत्रालय, भोपाल में उप सचिव के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि भिंड के जिलाधिकारी सतीश कुमार एस अब मध्य प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड के नये प्रबंध संचालक होंगे, जबकि संजीव श्रीवास्तव को भिंड का जिलाधिकारी बनाया गया है। भोपाल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य को उमरिया का जिलाधिकारी और वैद्य के स्थान पर संदीप केरकेट्टा को भोपाल विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदस्थ किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि छिंदवाड़ा की जिलाधिकारी शीतला पटले का तबादला भोपाल में मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव के पद पर किया गया है।

Exit mobile version