नई दिल्ली: राजस्थान में भजनलाल शर्मा की नई सरकार के गठन और मंत्रमिंडल के विस्तार के साथ ही राज्य की नौकरशाही में भी कई नये चेहरे देखने को मिल सकते हैं। इसकी शुरूआत राजस्थान के नये मुख्य सचिव से होने वाली है। आईएएस अधिकारी सुधांश पंत राजस्थान के नये मुख्य सचिव नियुक्त किये जा सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक केंद्र सरकार ने आईएएस सुधांश पंत को उनके मूल कैडर राजस्थान जाने की अनुमति दे दी है। वे राजस्थान में उषा शर्मा की जगह लेंगे और मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सभांलेंगे।
जानकारी के मुताबिक कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने राजस्थान सरकार के अनुरोध पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अब तक सचिव के रूप में तैनात सुधांश पंत को राजस्थान भेजने की मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इससे संबंधित पत्र भी जारी कर दिया है।
सुधांश पंत 1991 बैच आईएएस अधिकारी हैं। वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं। वे राजस्थान में कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रह चुके हैं।
वे 1993 में जयपुर में एसडीएम रहे हैं। उसके बाद जैसलमेर कलक्टर रहे। झुंझुनूं, भीलवाड़ा, जयपुर में कलक्टर रह चुके हैं सुधांश पंत। वे जेडीए और कृषि विभाग के कमिश्नर भी रहे हैं। राजस्थान सरकार में वन पर्यवारण विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे हैं। राजस्थान के प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन रहे हैं। अब तक वे भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव के पद पर काम कर रहे थे।

