लखनऊ: दोबारा सत्ता में आने के बाद योगी सरकार ने अफसरों को बदलने का सिलसिला तेज कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आधी रात को उत्तर प्रदेश में 14 आईपीएस के तबादले किये गये तो सुबह होते-होते आईएएस अफसरों के तबादले की लिस्ट आ गयी।
यह भी पढ़ें: आज यूपी में आईपीएस अफसरों के भी हुए तबादले, कई जिलों के SP बदले गये
इस फेरबदल में मेरठ, देवरिया, कानपुर देहात, रायबरेली, संभल, सिद्दार्थनगर आदि जिलों के डीएम बदले गये हैं।
इससे ठीक चंद घंटे पहले राज्य में 14 आईपीएस के तबादले किये गये हैं। इसमें कई जिलों के एसपी प्रभावित हुए हैं।
तबादला सूची:
1. मेरठ के डीएम रहे के बालाजी को प्रतीक्षारत किया गया
2. दीपक मीणा को बनाया गया मेरठ का नया जिलाधिकारी
3. संजीव रंजन को बनाया गया सिद्दार्थनगर का नया डीएम
4. जितेन्द्र प्रताप सिंह को बनाया गया देवरिया का नया जिलाधिकारी
5. आशुतोष निरंजन का देवरिया डीएम के पद से तबादला
6. नेहा जैन कानपुर देहात की डीएम
7. रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्तव को किया गया प्रतीक्षारत
8. अनुराग यादव को सचिव, कृषि बनाया गया
9. समीर वर्मा के दिन हुए खराब, भेजा गया समाज कल्याण
10. बलकार सिंह को बनाया गया एमडी जल निगम
11. माला श्रीवास्तव को डीएम रायबरेली बनाया गया
12. मनीष बंसल को भेजा गया संभल का डीएम बनाकर

