Site icon Hindi Dynamite News

इलाहाबाद में वायुसेना का चेतक हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट सुरक्षित

इलाहाबाद के बमरौली इलाके में बुधवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। पायलट ने हेलिकॉप्टर को लैंड कराने की कोशिश की लेकिन आखिर में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इलाहाबाद में वायुसेना का चेतक हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट सुरक्षित

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में वायु सेना का चेतक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पायलट सुरक्षित है, पायलट ने हेलिकॉप्टर को लैंड कराने की कोशिश की लेकिन आखिर में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। सैन्य सूत्रों के अनुसार चेतक हेलिकॉप्टर ने बमरौली एयर बेस से उड़ान भरी थी और ये उड़ान वायु सेना की रुटीन ट्रेनिंग का हिस्सा थी।

पायलट सुरक्षित

वायुसेना के प्रवक्ता के अनुसार यह हेलिकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। इलाहाबाद में बमरौली के पास इसमे तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने इसे उतारने की कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली और हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि दोनों पायलट इससे सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
 

Exit mobile version