Site icon Hindi Dynamite News

Hyderabad: तेलंगाना में सिलसिलेवार हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

तेलंगाना के नागरकुरनुल जिले में पुलिस ने एक ऐसे ‘सीरियल किलर’ (सिलसिलेवार हत्याओं का आरोपी) को मंगलवार को गिरफ्तार किया जो तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में 11 लोगों की हत्या में कथित रूप से शामिल था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Hyderabad: तेलंगाना में सिलसिलेवार हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

हैदराबाद: तेलंगाना के नागरकुरनुल जिले में पुलिस ने एक ऐसे ‘सीरियल किलर’ (सिलसिलेवार हत्याओं का आरोपी) को मंगलवार को गिरफ्तार किया जो तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में 11 लोगों की हत्या में कथित रूप से शामिल था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि हैदराबाद से करीब 130 किलोमीटर दूर नागरकुरनुल के निवासी रामती सत्यनारायण (47) ने 11 आम लोगों को उनके लिए छिपे हुए खजाने को सामने लाने का वादा कर उनकी नृशंस हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार, उसके अपराध का तरीका था कि वह लोगों को झांसा देता था कि पूजा कर वह उनके लिए खजाना सामने ले आएगा और लोग उसके झांसे में आ जाते थे।

पुलिस के मुताबिक रामती उस व्यक्ति से पैसे ले लेता था या जमीन अपने नाम करवा लेता था। फिर सुनसान स्थानों पर ले जाकर हत्या कर देता था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी 2020 से इस तरह के अपराध को अंजाम देता रहा है तथा वह पुलिस से बचने में कामयाब हो जाता था।

पुलिस की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘अबतक आरोपी ने महिलाओं समेत 11 लोगों की जान ली है। फिलहाल दोनों ही तेलुगु राज्यों (तेलंगाना और आंध्रप्रदेश) एवं कर्नाटक में आठ मामलों में उसकी संलिप्तता की पहचान कर ली गयी है।’’

पुलिस ने तब जांच शुरू की थी जब एक महिला ने 26 नवंबर को शिकायत की थी कि उसके पति हैदराबाद के लंगर हाउस में घर से सत्यनारायण से मिलने नागरकुरनूल के लिए रवाना हुए थे लेकिन पांच दिनों बाद भी वह नहीं लौटे।

विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस में जाने से पहले जब महिला और उसके परिवार के सदस्य अपने पति के बारे में जानने के लिए आरोपी से मिले तब उसने किसी भी सवाल का कोई सही जवाब नहीं दिया।

नागरकुरनूल में जांच करने वाले एक पुलिस उपनिरीक्षक ने आरोपी सत्यनारायण का आचरण संदिग्ध पाया था।

पुलिस ने बताया कि नागरकुरनूल में संपत्ति के धंधे में लगा यह आरोपी जड़ी -बूटी का भी काम करता था।

 

Exit mobile version