Site icon Hindi Dynamite News

हुसैन को 2024 में ऋषभ पंत की सफल वापसी की उम्मीद

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को 2024 में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की सफल वापसी की उम्मीद है जो एक साल पहले हुई कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे और इससे उबर रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हुसैन को 2024 में ऋषभ पंत की सफल वापसी की उम्मीद

दुबई: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को 2024 में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की सफल वापसी की उम्मीद है जो एक साल पहले हुई कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे और इससे उबर रहे हैं।

पंत के अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले क्रिकेट में वापसी की उम्मीद है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हुसैन के हवाले से कहा, ‘‘वो बहुत गंभीर दुर्घटना थी। पूरी दुनिया की सांसें थम गयी थीं और उनकी उबरने की प्रक्रिया भी धीमी रही।

उन्होंने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर उनके उबरने के बाद शुरूआती कदम और फिर जिम में ट्रेनिंग करते हुए और क्रिकेट खेलते हुए तथा रिकी पोंटिंग के साथ उनकी फोटो देखीं। ’’

हुसैन ने कहा, ‘‘मैं एशेज में रिकी के साथ था और रिकी ने बताया था कि उसकी प्रगति कैसी चल रही है। वह ‘बॉक्स ऑफिस’ (हिट) क्रिकेटर है। ’’

पंत की अनुपस्थिति में केएल राहुल ने उनकी जगह ली और हाल के वनडे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने 75.33 के औसत से 452 रन बनाये।

हुसैन ने कहा, ‘‘भारत ने उसके (पंत) बिना अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि केएल उनकी जगह आये और सभी प्रारूपों में वह बेहतरीन रहे। ’’

हुसैन ने कहा, ‘‘भारत भाग्यशाली है कि उसके पास ये दोनों खिलाड़ी हैं लेकिन पंत घायल होने से पहले ‘बॉक्स ऑफिस’ था और उम्मीद है कि चोट के बाद भी वह ऐसा ही रहेगा। ’’

हुसैन ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म में वापसी की उम्मीद जतायी। उन्होंने कहा, ‘‘वह (गिल) के लिए 2023 का तीन तिमाही प्रदर्शन अच्छा रहा। दूसरे छोर पर रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी करते हुए उसने काफी कुछ सीखा होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह काफी प्रतिभाशाली है और आने वाले वर्षों में भारत का शानदार खिलाड़ी होगा इसलिये उम्मीद करते हैं कि 2024 उसके लिए अच्छा साल रहेगा। ’’

Exit mobile version