Site icon Hindi Dynamite News

मुजफ्फरनगर में पति ने तेजाब फेंका, पत्नी और उसकी मौसी झुलसी

मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर इलाके में एक व्यक्ति ने आपसी विवाद के बाद अपनी 28 वर्षीय पत्नी पर तेजाब फेंक दिया, जिससे पत्नी और उसकी मौसी झुलस गईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मुजफ्फरनगर में पति ने तेजाब फेंका, पत्नी और उसकी मौसी झुलसी

मुजफ्फरनगर: जिले के शाहपुर इलाके में एक व्यक्ति ने आपसी विवाद के बाद अपनी 28 वर्षीय पत्नी पर तेजाब फेंक दिया, जिससे पत्नी और उसकी मौसी झुलस गईं।

पुलिस के अनुसार यह घटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के दल्हेड़ा गांव में बुधवार को घटी ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इस घटना के बाद घायल महिलाओं– पारुल शर्मा और उनकी मौसी पायल (45) को पास के अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में आपसी बहस के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार 

सीओ ने कहा, 'हमने इस घटना के सिलसिले में आरोपी पति अनुज शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।'

पारुल शर्मा और अनुज की शादी 2023 में हुई थी लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही पति से विवाद के बाद पत्नी अपने माता-पिता के साथ रहने चली गई।

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेड : जानिए सुरक्षा में कितने जवान होंगे तैनात

सिंह ने बताया , 'मंगलवार को पारुल अपनी मौसी के साथ ससुराल लौटी थी। आज सुबह उसकी अनुज के साथ कुछ बहस हुई जिसके बाद उसने पारुल पर तेजाब फेंक दिया। उसके बगल में बैठी उसकी मौसी भी झुलस गई।' भाषा सं जफर राजकुमार

Exit mobile version