Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः गोंड-धुरिया समुदाय की मुहिम लाई रंग, छात्रों ने भविष्य की इस तरह जीती जंग

मंगलवार की सुबह दस बजे से कलेक्टेट पर अनिश्चितकालीन भूख हडताल पर बैठे गोंड-धूरिया समुदाय के प्रतियोगी छात्रों की जिद आखिर रंग लाई। बुधवार दोपहर दो बजे एडीएम और सदर विधायक ने मांगें मानते हुए न केवल जूस पिलवाया बल्कि जाति प्रमाण पत्र भी जारी कराया। पढें डाइनामाइट न्यूज की विस्तृत रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः गोंड-धुरिया समुदाय की मुहिम लाई रंग, छात्रों ने भविष्य की इस तरह जीती जंग

महराजगंजः गोंड-धूरिया समुदाय के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में तहसील प्रशासन के आला अधिकारी हीलाहवाली कर रहे थे। पुलिस भर्ती से वंचित होने पर जनपद के समूचे तहसील के विद्यार्थी एकजुट होकर मंगलवार की सुबह दस बजे से ही कलेटेक्ट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। बुधवार को दोपहर तक धरना समाप्त न होने पर प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया।

जारी कराया जाति प्रमाण पत्र

सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया और अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा मौके पर पहुंचे। बातचीत से मामले को हल कर उन्होंने अनशनरत छात्रों को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया। बावजूद इसके विद्यार्थी इस पर भी तैयार नहीं हुए तो अधिकारियों ने लेखपाल, तहसीलदार को बुलाकर तत्काल जाति प्रमाण पत्र जारी कराया, तब जाकर अनशनकारियों ने धरना समाप्त किया। इस दौरान अंगद गौड, विनोद, अभिरंजन, अमिलेश, विक्की, संदीप, शुभम, राहुल, सचिन सहित दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने अधिकारियों के इस निर्णय का स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया। 
 

Exit mobile version