Site icon Hindi Dynamite News

नाले की सफाई के दौरान सफाईकर्मियों की मौत के बाद बिहार सरकार, पटना एसएसपी और पीएमसी कमिश्नर को मानवाधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस

बिहार की राजधानी पटना के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक भूमिगत नाले की सफाई के दौरान दो सफाईकर्मियों की मौत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राज्य सरकार, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पटना नगर निगम (पीएमसी) के आयुक्त को नोटिस जारी किया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नाले की सफाई के दौरान सफाईकर्मियों की मौत के बाद बिहार सरकार, पटना एसएसपी और पीएमसी कमिश्नर को मानवाधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस

नई दिल्ली: बिहार की राजधानी पटना के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक भूमिगत नाले की सफाई के दौरान दो सफाईकर्मियों की मौत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राज्य सरकार, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पटना नगर निगम (पीएमसी) के आयुक्त को नोटिस जारी किया है।

एनएचआरसी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कथित तौर पर सफाईकर्मियों को नाली की सफाई के लिए नियोक्ता कंपनी द्वारा कोई सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया था।

एनएचआरसी ने कहा कि घटना से संबंधित मीडिया की खबर की सामग्री अगर सही है, तो यह पीड़ितों के जीवन के अधिकार के उल्लंघन का एक गंभीर मुद्दा है।

एनएचआरसी ने कहा कि उसने मीडिया की एक खबर का स्वत: संज्ञान लिया है कि 11 अप्रैल को पटना के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक भूमिगत नाले की सफाई के दौरान दो श्रमिकों की ‘‘दम घुटने से मौत’’ हो गई थी।

Exit mobile version