Site icon Hindi Dynamite News

Manipur Violence: मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार-गोला बारूद बरामद, दो उग्रवादी समेत चार गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने मणिपुर में तीन अलग-अलग इलाकों से दो उग्रवादियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार एवं गोला-बारूद जब्त किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Manipur Violence: मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार-गोला बारूद बरामद, दो उग्रवादी समेत चार गिरफ्तार

इंफाल: सुरक्षा बलों ने मणिपुर में तीन अलग-अलग इलाकों से दो उग्रवादियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार एवं गोला-बारूद जब्त किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चुराचांदपुर जिले में बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 25 कारतूस तथा एक बंदूक जब्त की गई।

टोरबुंग बांग्ला क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक चार पहिया वाहन में सवार इन दोनों लोगों की जांच की गई जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इनकी पहचान कांगपोकपी जिले के कम्मिन हैंगशिंग और कम्मिन सेई के रूप में हुई है। दोनों को आगे की कार्रवाई के लिए चुराचांदपुर पुलिस को सौंप दिया गया।

पुलिस ने इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों से प्रतिबंधित ‘यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट’ (यूएनएलएफ) के दो कार्यकर्ताओं को पकड़ा और उनके पास से 143 कारतूसों के साथ 9 मिमी की एक पिस्तौल जब्त की।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों व्यक्ति आम लोगों से वसूली करने में शामिल थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस बीच सुरक्षा बलों ने थौबल जिले के चंद्रखोंग इलाके के पास तलहटी में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान गोला-बारूद और विस्फोटकों के साथ एक इंसास राइफल और 9 मिमी की एक पिस्तौल बरामद की।

Exit mobile version