Site icon Hindi Dynamite News

टोयोटा की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें,जानिये मई में कितनी गाड़ियां बेची

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल बिक्री मई में दोगुनी होकर 20,410 इकाई पर पहुंच गई है। यह कंपनी का सबसे ऊंचा मासिक बिक्री आंकड़ा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
टोयोटा की बिक्री में आया भयंकर उछाल, मई में बेच डालीं दोगुनी कारें,जानिये मई में कितनी गाड़ियां बेची

नयी दिल्ली: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल बिक्री मई में दोगुनी होकर 20,410 इकाई पर पहुंच गई है। यह कंपनी का सबसे ऊंचा मासिक बिक्री आंकड़ा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने पिछले साल समान महीने में 10,216 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बाजार में थोक बिक्री 19,379 इकाई रही। उसने मई में अर्बन क्रूजर हाइराइडर की 1,031 इकाइयों का निर्यात भी किया।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने कहा कि कंपनी ने मई में अपना सबसे ऊंचा मासिक बिक्री आंकड़ा हासिल किया है। उन्होंने कहा, ‘‘ग्राहकों की जरूरतों को प्राथमिकता देकर हम शेष बचे साल के लिए भी आशान्वित हैं।’’

Exit mobile version