Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में दो वर्षों से चल रहा विशाल भंडारा, बदलता रहता है प्रसाद

महराजगंज जनपद में दो सालों से हर माह के पहले मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। भंडारे की खास बातें जानने के लिए पढें डाइनामाइट न्यूज की ये विस्तृत रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में दो वर्षों से चल रहा विशाल भंडारा, बदलता रहता है प्रसाद

महराजगंज: जिले के मुख्य सक्सेना चौक पर पिछले दो वर्षों से माह के पहले मंगलवार को हनुमान भक्तों, गरीबों, असहायों के लिए विशाल भंडारे का लगातार आयोजन किया जा रहा है। 

मंगलवार को भी मौके पर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भारी भीड जुटी दिखाई दी।

अप्रैल से सितंबर तक प्रथम मंगलवार को यहां गर्मी के कारण यहां शरबत, बुंदिया और पेयजल दिया जाता है।

अक्टूबर से मार्च तक वही पूडी, सब्जी, मिष्ठान का प्रसाद भक्तों को दिया जाता है। 

यहां भक्तों के अलावा हनुमान भक्तों की भंडारे में सहयोगी टीम भी पूरे जोश खरोश से भक्तों को प्रसाद खिलाने में जुटी हुई है।

इस भंडारे का आयोजन सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया द्वारा किया जाता है।

भंडारे में सहयोगी की भूमिका निभा रहे वीरेंद्र लोहिया ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में बताया कि यहां जनवरी से मार्च तक छोला-पूडी एवं मिठाई का प्रसाद भक्तों को वितरित किया जाता है।

मोनू जायसवाल, रामनरायन गुप्ता, विनोद हलवाई, शिव पटवा, सत्यनारायण गुप्ता, विक्की पटवा, सोनू जायसवाल, रामजीत जायसवाल, विजय पाण्डेय आदि कार्यकर्ता भंडारे की तैयारियों में व्यस्त दिखाई दिए। 

Exit mobile version