यूपी से सनसनीखेज खबर, कुशीनगर में स्कूल के किचन से शराब का जखीरा बरामद, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र में मोहन बसडीला गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के रसोईघर में भारी मात्रा में शराब मिलने की सनसनीखेज घटना सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने स्कूल के प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 October 2022, 11:07 AM IST

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र में मोहन बसडीला गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के रसोईघर में भारी मात्रा में शराब मिलने की सनसनीखेज घटना सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने स्कूल के प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में भी दिवाली पर पटाखों के प्रयोग को लेकर दिशा-निर्देश जारी, जानिये नया आदेश

जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को बताया गया कि स्कूल को शराब का गोदाम बनाने की इस घटना पर संज्ञान लेते हुए बीएसए ने स्कूल के प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: निर्भया' की चीख से फिर दहला दिल्ली-एनसीआर, 5 दरिंदों ने किया युवती से गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड

हैरत की बात यह है कि स्कूल के प्रधानाचार्य को पता ही नहीं कि विद्यालय की रसोई को शराब का गोदाम बना दिया गया है (वार्ता)

Published : 
  • 20 October 2022, 11:07 AM IST

No related posts found.