Site icon Hindi Dynamite News

लगातार चुनाव में कांग्रेस को मिल रही हार पर कर्नाटक सीएम बोम्मई ने कसा तंज, कही ये बात

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ने लगभग सभी राज्यों में अपनी ताकत खो दी है और अब कर्नाटक में भी हार जाएगी क्योंकि वह आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) को झूठा साबित करने की कोशिश में जुटी हुई है। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लगातार चुनाव में कांग्रेस को मिल रही हार पर कर्नाटक सीएम बोम्मई ने कसा तंज, कही ये बात

हुबली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि कांग्रेस ने लगभग सभी राज्यों में अपनी ताकत खो दी है और अब कर्नाटक में भी हार जाएगी क्योंकि वह आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) को झूठा साबित करने की कोशिश में जुटी हुई है।

मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों को बताया कांग्रेस आरएसएस को गलत बता रही है, लेकिन लोगों को सबकुछ पता है। आरएसएस एक ऐसा संगठन है जो देशभक्ति और लोगों की सेवा में लगा हुआ है। संगठन ने कई मुश्किल हालातों में लोगों की मदद की है। सभी जानते हैं कांग्रेस नेता और सिद्धारमैया आरएसएस के विरोधी हैं।

इस रवैये के कारण कांग्रेस ने लगभग सभी राज्यों में अपनी सत्ता खो दी है और अब कर्नाटक में भी उसे हार का सामना करना पड़ सकता है। (वार्ता)

Exit mobile version