शंघाई: चीन की राजधानी बीजिंग में एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से 19 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग आग से झुलस गये हैं। आग से झुलसे लोगों को वहां के नदजीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आग किस वजह से लगी है इन कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। फायरबिगेड की मदद से काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है और आग लगने के कारणों का पता करने में जुटी है। शुरुआती जांच से पता चला है कि आग निर्माणाधीन बील्डिंग के बेसमेंट में लगी थी।

