उत्तर प्रदेश में बच्चों के लिए ‘हॉट कुक्ड मील योजना’ होगी शुरू, जानिये इसके बारे में

उत्तर प्रदेश में तीन से छह वर्ष की आयु के बच्चों के पोषण स्तर को बढ़ाने के लिए शारदीय नवरात्रि के मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर ‘हॉट कुक्ड मील योजना’ शुरू करने का निर्देश दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 October 2023, 5:22 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को तीन से छह वर्ष की आयु के बच्चों के पोषण स्तर को बढ़ाने के लिए शारदीय नवरात्रि के मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर 'हॉट कुक्ड मील योजना' शुरू करने का निर्देश दिया।

एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को कहा गया कि मुख्यमंत्री योगी ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग और महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को तीन से छह वर्ष की आयु के बच्चों के पोषण स्तर को बढ़ाने के लिए शारदीय नवरात्रि के मौके पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर 'हॉट कुक्ड मील योजना' शुरू करने और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के प्रयास करने का भी निर्देश दिया।

आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-प्राइमरी की तर्ज पर संचालित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए योगी ने वर्तमान में किराए के स्थानों पर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को अपने भवनों में स्थानांतरित करने और रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती में तेजी लाने के निर्देश जारी किए।

उन्होंने शहरी क्षेत्रों में वर्तमान में किराए के परिसर में चल रहे 12,800 आंगनवाड़ी केंद्रों को अपने भवनों में स्थानांतरित करने के लिए भी कहा।

उन्होंने कहा कि मोहल्लावार पार्क के एक कोने में आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएं। इन भवनों को निजी कंपनियों के सीएसआर फंड, नगर विकास के फंड के साथ अन्य संभ्रांत लोगों की सहायता से बनाया जाए। वहीं जरूरत पड़ने पर शासन से भी धनराशि स्वीकृत की जाए।

उन्होंने कहा कि प्री प्राइमरी की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्रों को संचालित किया जाए। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त 24,473 पदों और आंगनबाड़ी सहायिका के 26007 पदों पर जल्द भर्ती की जाए।

Published : 
  • 11 October 2023, 5:22 PM IST

No related posts found.