बीजिंग में अस्पताल में लगी आग, 21 लोगों की झुलसकर मौत

चीन की राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को एक अस्पताल के भवन में लगी आग में झुलसकर 21 लोगों की मौत हो गई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 April 2023, 7:52 PM IST

बीजिंग: चीन की राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को एक अस्पताल के भवन में लगी आग में झुलसकर 21 लोगों की मौत हो गई।

सरकार नियंत्रित ‘चाइना डेली’ की खबर के अनुसार, बीजिंग के फेंगताई जिले में एक अस्पताल के प्रवेश भवन में मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर आग लग गई, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई। अस्पताल से 71 मरीजों को अन्य जगह स्थानांतरित किया गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 18 April 2023, 7:52 PM IST

No related posts found.