Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand: नैनीताल में भीषण सड़क हादसा, दंपति और उसके बेटे समेत आठ लोगों की मौत, तीन घायल

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में चेदाखान-मिदार मोटरमार्ग पर शुक्रवार को एक पिकअप वाहन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार आठ यात्रियों की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttarakhand: नैनीताल में भीषण सड़क हादसा, दंपति और उसके बेटे समेत आठ लोगों की मौत, तीन घायल

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में चेदाखान-मिदार मोटरमार्ग पर शुक्रवार को एक पिकअप वाहन के खाई में गिर जाने से उसमें सवार आठ यात्रियों की मौत हो गयी जिसमें एक दंपति और उसका बेटे भी शामिल है। इस हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने यहां बताया कि दुर्घटना सुबह आठ बजे हुई और उस समय वाहन पटलोट से अमजद गांव जा रहा था।

उन्होंने बताया कि प्रथमद्रष्टया दुर्घटना सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन के खाई में गिरने से उसमें सवार छह व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा।

उन्होंने बताया कि मरने वालों में एक दंपति और उनका एक पुत्र भी शामिल है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Exit mobile version