Site icon Hindi Dynamite News

बदायूं में खौफनाक वारदात, सड़क किनारे मिले दो युवतियों के अधजले शव, मचा हड़कंप

बदायूं ज़िले के उसैहत थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को पुलिस ने दो युवतियों के अधजले शव बरामद किए है जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बदायूं में खौफनाक वारदात, सड़क किनारे मिले दो युवतियों के अधजले शव, मचा हड़कंप

बदायूं: बदायूं ज़िले के उसैहत थानाक्षेत्र में मंगलवार शाम को पुलिस ने दो युवतियों के अधजले शव बरामद किए है जिनकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसके अनुसार दोनो के शवों क़ो पोस्टमार्टम क़े लिए ले जाया गया है और उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत जनपद के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उनका कहना है कि दोनों महिलाओं की हत्या कर शव फेंके गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ( एसएसपी) ओपी सिंह ने बताया कि थाना उसहैत क्षेत्र के ककराला नौली मार्ग पर स्थित गांव बची झझरउ के निकट सड़क के किनारे दो महिलाओं के अधजले शव मिले हैं। दोनों महिलाओं की आयु लगभग 35 वर्ष है।

उन्होंने कहा कि शवों की पहचान छुपाने के लिए दोनों महिलाओं का चेहरा जला दिया गया है और पॉलिथीन में लपेटकर सड़क किनारे फेंक दिया गया।

एसएसपी ने कहा कि दोनो महिलाओं के शवों की शिनाख्त कराई जा रही है, साथ ही मामले में उसहैत थाने में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version