गैस सिलेंडर में भीषण विस्फोट, आग की चपेट में आने से झुलसा मजदूर

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में निर्माण स्थल पर एक कमरे में रसोई गैस सिलेंडर फटने के बाद लगी आग में एक मजदूर मामूली रूप से झुलस गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2023, 12:32 PM IST

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में निर्माण स्थल पर एक कमरे में रसोई गैस सिलेंडर फटने के बाद लगी आग में एक मजदूर मामूली रूप से झुलस गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि घोड़बंदर रोड स्थित कपूरबावड़ी इलाके में सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे हुई इस घटना में मजदूरों के चार कमरे भी जलकर खाक हो गए।

उन्होंने बताया कि कमरों में चार छोटे घरेलू गैस सिलेंडर रखे थे और उनमें से एक में विस्फोट हो गया, जिससे आग लग गई।

अधिकारी ने बताया कि एक मजदूर हादसे में झुलस गया। स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद स्थानीय दमकलकर्मी और आरडीएमसी का दल मौके पर पहुंचा और एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया।

Published : 
  • 25 April 2023, 12:32 PM IST

No related posts found.