नई दिल्ली: आईपीएल में मंगलवार को मुंबई का सामना बंगलौर से हुआ। इस दौरान मुंबई के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ईशान किशन चोटिल हो गए थे, जिस पर रोहित शर्मा का बयान आ गया है।
गौरतलब है कि बैंगलोर की पारी के दौरान 13वें ओवर में हार्दिक पांड्या का थ्रो विकेट कीपर ईशान किशन के चेहरे पर लगा। ईशान उस समय हेलमेट नहीं पहने थे, गेंद उनकी दाईं आंख के बेहद करीब लग गई थी। जिस वजह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था।
ऐसे में किशन की चोट को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि “दुर्भाग्य से मैं अभी तक उसे नहीं देख पाया हूं, क्योंकि मैच के बाद मैं सीधा यहां आ गया हूं। इस समय वो मुझे ठीक लग रहा है, उसकी आंख में थोड़ी सूजन है, उम्मीद है कि वो कल तक ठीक हो जाएगा। 22 तारीख को होने वाले अगले मैच से पहले हमारे पास समय है। हम उम्मीद करते है कि वो ठीक हो जाएगा।”

