Site icon Hindi Dynamite News

Honor killing: राजस्थान में ऑनर किलिंग, पिता ने प्रेम संबंध के संदेह में बेटी की इस तरह कर डाली हत्या

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में रविवार को एक व्यक्ति ने प्रेम संबंध के संदेह में अपनी बेटी की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Honor killing: राजस्थान में ऑनर किलिंग, पिता ने प्रेम संबंध के संदेह में बेटी की इस तरह कर डाली हत्या

जयपुर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में रविवार को एक व्यक्ति ने प्रेम संबंध के संदेह में अपनी बेटी की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि घटना सूरतगढ़ सदर थाना इलाके की है जहां गोमे खान अपनी बेटी छिन्नो बानो (22) के कमरे में गया और उसका गला घोंट दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक सोहनलाल ने बताया कि गोमे खान अपनी बेटी पर प्रेम प्रसंग होने का संदेह करता था। वह आज तड़के उसके कमरे में गया जहां वह पढ़ाई करती थी और उसका गला घोंट दिया।

उन्होंने बताया, “आरोपी पिता ने फिर अपने भाई को घटना के बारे में सूचित किया जिसके बाद एक स्थानीय सरपंच और पुलिस को सूचित किया गया। आरोपी फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।''

अधिकारी ने बताया कि शव को मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल के शवगृह में भेज दिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version