रियाद: मोंस्टर एनर्जी होंडा टीम के राइडर जोसे इग्नासियो कोर्नेजो यहां डकार रैली 2023 के 12वें चरण के विजेता रहे।
चिली के कोर्नेजो 12वें चरण में डेनियल सैंडर्स से 49 सेकेंड आगे रहे। वह 185 किमी लंबी रैली में टोबी प्राइस से एक मिनट 48 सेकेंड आगे रहे।
पाब्लो क्विंटानिला उनसे तीन मिनट छह सेकेंड पीछे सातवें स्थान पर रहे।
हीरो मोटरस्पोर्ट्स टीम के इवान ब्रांच रॉस 10वें स्थान पर रहे।
अब 13वां चरण 520 किमी का होगा।