Site icon Hindi Dynamite News

होंडा मोटरसाइकिल की बिक्री दिसंबर में 27 प्रतिशत बढ़ी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने 22.71 प्रतिशत 2,86,101 इकाई रही, जबकि दिसंबर 2022 में यह बिक्री 2,33,151 इकाई थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
होंडा मोटरसाइकिल की बिक्री दिसंबर में 27 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री दिसंबर 2023 में 27 प्रतिशत बढ़कर 3,17,123 इकाई रही। एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 2,50,171 वाहन बेचे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने 22.71 प्रतिशत 2,86,101 इकाई रही, जबकि दिसंबर 2022 में यह बिक्री 2,33,151 इकाई थी।

इसमें निर्यात 31,022 इकाई रहा जो एक साल पहले की अवधि में 17,020 इकाई था।

बयान में कहा गया है कि वर्ष 2023 के दौरान कंपनी ने 43,84,559 वाहन बेचे।

Exit mobile version