Site icon Hindi Dynamite News

इन टिप्स को अपनाकर सनबर्न से पाएं छुटकारा..

गर्मी के मौसम में धूप के कारण स्किन पर काले दाग धब्बे यानि सन बर्न हो जाता है। जिससे हमारी त्वचा झुलस जाती है और रंग काला पड़ जाता है। इसके अलावा हमारी त्वचा काफी रूखी और बेजान भी हो जाती है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इन टिप्स को अपनाकर सनबर्न से पाएं छुटकारा..

नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज की इस खास रिपोर्ट में हम आपको सनबर्न से छुटकारा पाने के घरेलू बताने जा रहे है।

एलोवीरा

एलोवीरा की ताजी जैल को निकाल कर फ्रिज में 1 घंटे के लिए रख दें। इसके बाद सन बर्न वाले हिस्से पर इस जैल से मसाज करें। इसे हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें। ऐसा करने से ज्लद ही आपको सन बर्न से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: इन घरेलू नुस्खे को अपनाकर सिरदर्द से पाएं छुटकारा..

नारियल का तेल

नारियल का तेल शरीर पर किसी भी तरह के दाग-धब्बे दूर करने में मददगार है। इसमें पाया जाने वाला विटामिन ई कई तरह की स्किन प्रॉब्लम को दूर करता है। सनबर्न से परेशान हैं तो स्किन पर दिन में 2-3 बार नारियल का तेल लगाएं।

कच्चे आलू का जूस
सनबर्न वाली त्वचा पर कच्चे आलू का स्लाइस काट कर लगाए। इसका उपयोग करने से चेहरे के दाग, चकत्ते दूर होते है और त्वचा का रंग भी निखर जाएगा।  

 बर्फ के टुकड़े

चेहरे को सूर्य की किरणों से बचाने के लिये आप अपने चेहरे पर बर्फ का उपयोग कर अपनी त्वचा को बाहरी असर से बचा सकती है।

Exit mobile version