Site icon Hindi Dynamite News

UP का नया DGP कौन? UPSC मुख्यालय में निर्णायक बैठक आज, यूपी पुलिस प्रमुख को लेकर जानिये ये अपडेट

उत्तर प्रदेश पुलिस के प्रमुख के चयन के लिये केंद्रीय गृह मंत्रालय की द्वारा आज एक अहम बैठक की जानी है, जिसने यूपी के नये डीजीपी को लेकर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP का नया DGP कौन? UPSC मुख्यालय में निर्णायक बैठक आज, यूपी पुलिस प्रमुख को लेकर जानिये ये अपडेट

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मौजूदा पुलिस प्रमुख हितेश चंद्र अवस्थी का कार्यकाल 30 जून को खत्म होने जा रहा है। मौजूदा डीजीपी के रिटायरमेंट से पहले राज्य के नये पुलिस प्रमुख की रेस शुरू हो गई है। यूपी में नये डीजीपी की नियुक्ति को लेकर आज दोपहर गृह मंत्रालय की एक अहम बैठक होने जा रही है। यूपीएससी मुख्यालय में होने वाली इस निर्णायक बैठक में यूपी के नये पुलिस प्रमुख के नाम पर मुहर लग सकती है। 

डाइनामाइट न्यूज को यूपी के नये DGP की नियुक्ति से जुड़ा बड़ा अपडेट मिला है। जानकारी के मुताबिक मुख्य सचिव और डीजीपी आज दोपहर 1.30 बजे दिल्ली पहुँचेंगे। दिल्ली पहुंचकर वे तीन बजे UPSC मुख्यालय में होने वाली निर्णायक बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में यूपी के चीफ सैक्रेटरी आरके तिवारी और मौजूदा डीजीपी एचसी अवस्थी समेत 7 अफसर शामिल होंगे। 

जानकारी के मुताबिक बैठक के बाद अगले यूपी के अगले डीजीपी के लिए 3 अफसरों के नाम का पैनल राज्य सरकार को भेजा जाएगा, जिनमें से किसी एक को सरकार डीजीपी बनाएगी।  सूत्रों का दावा है कि ये अफ़सर इस बैठक में यूपीएससी समेत केंद्र सरकार को यूपी के नये डीजीपी के संभावित नाम की सूची सौंपेंगे। राज्य और केंद्र सरकार के मन-मुताबिक़ तीन नामों पर मुहर लगवाई जायेगी, जिसके बाद किसी अंतिम नाम पर मुहर लग सकती है। 

बताया जाता है कि यूपी डीजीपी के लिये जिन अफसरों को इस रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है, उनमें 1986 और 1987  बैच के दो-तीन अनुभवी और सरकार के पंसदीदा आईपीएस अफसरों के नाम शामिल है। 

Exit mobile version